कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष जे.एन.कांसोटिया के दिशा निर्देश एवं जिला अध्यक्ष रणवीर गोयल के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारीयों की लंबित मांगों को लेकर अजाक्स इकाई पहाडगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल किशोर सरल, सुनीता माहौर संजीव मौर्य, मालती बाथम, किरण, कविता वैशाली, कैलाशी महेंद्र उके, अरविंद्र सुमन, रतिराम आदिवासी आदि अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने मिलकर मंगलवार दोपहर 3 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी पहाडगढ़ रामपाल करजरे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।
बैकलॉग रिक्त पदों को भरने, सभी विभागों में रोस्टर का पालन सुनिश्चित करने, आउट सौर्सिंग को बंद करने व संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, अनुसूचित जाति जन जाति छात्रों को समय सीमा पर निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ती प्रदान करने व पुरानी पेंशन योजना प्रारंभ करने जैसी अनेक न्यायोचित मांग रखी गई है।