माधव नगर वार्ड क्रमांक 17 जौरा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार

मुरैना(जौरा)-जौरा माधव नगर वार्ड क्रमांक 17 चुन्नी बाबा की बगिया के पास चाची का चौराहे पर वार्ड के सभी मुस्लिम भाइयों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ताजिए रखे गए। जिनको बुधवार के दिन ताजिये का जुलूस हर्ष और उल्लास के साथ मोहल्ले से होते हुए अलापुर के लिए निकाला गया।

              ताजियें के साथ में मोनू खान उर्फ मोनू बाबा

 हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन बाद निकाले जाने वाले इस जुलूस में अखाड़े के कलाकारों एवं वार्ड के मुस्लिम भाइयों द्वारा कर्तव्य दिखाए गए। सभी ताजिये टेंपो स्टैंड पर एकत्रित हुए। इसके बाद अलापुर बारी-बारी से पहुंचे जहां पर कर्बला में दफन किया गया।

            मोनू बाबा एवं उनके साथ में उनके दोस्त

इस दिन हजरत इमाम हुसैन हजरत, अब्बास हजरत अली अकबर, हजरत कासिम तथा इमाम अली, अन्य जाने शेरों की कुर्बानियों को याद किया गया। वार्ड के मुस्लिम भाईयों के द्वारा ताजियें रखे गए जिनमें मुख्य रूप से शौकत खान, चांद बाबू, आशिक अली मोनू बाबा, गज्जू भाई, सलमान खान अरबाज भाई सोहेल अली,आमिर  खांन आवेद, इत्यादि लोग शरीक हुए।



Popular posts from this blog

कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क

नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या