पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कार्य करने के दिये सख्त निर्देश
मुरैना(जौरा)- नगर पालिका परिषद जौरा अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने वार्ड मे चल रहे रोड़ निर्माणो कार्यो का किया। औचिक निरीक्षण, ठेकेदार को दी कड़ी चेतावनी।
कार्यस्थल पर ठेकेदार को समझाएं देते हुए, अध्यक्ष
जौरा नगर के वार्ड क्रमांक 16 संजय नगर में बनाई जा रही सी सी रोड का निरीक्षण किया रोड गुणवत्ता को लेकर लेकर ठेकेदार से नाराजगी जाहिर की सड़क निर्माण में घटिया निर्माण बर्दाश नही होगा। अध्यक्ष ने ठेकेदार द्वारा नालीया सही नही बनाई जाने को लेकर दोबारा नाली बनाने के निर्देश ठेकेदार को दिए।
कार्यस्थल पर लोगों से बातचीत करते हुए
वार्ड कृमां13 पुराना जौरा में बनाई जा रही सीसी रोड़ वह पाइप
लाइन का भी अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया -अच्छी गुड़वता की रोड बनाने के निर्देश ठेकेदार को दिए ।
वार्ड क्रमांक 13 में पानी के लिए डाली जा रही है।। पाइप लाइनका भी निरीक्षण किया। रोड खुदने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस समस्या को देखते हुए 7 दिवस में पाइप लाइन डाले जाने के पीएचई के अधिकारीयो को निर्देश दिए। उनके साथ वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद बनवारी डागौर वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद दामोदर मौर्य 13 के पार्षद नरेश कुमार एवं उपयंत्री ऋषिकेश शर्मा एव अनुज सिकरवार भी थे
नगर निकाय जौरा के वार्ड क्रमांक 13 एवं 16 में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। तथा इन कार्यो में गति लाते हुए। समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए मौके पर निर्देश दिए। इस मौके पर पार्षदों को उनके वार्ड के निरीक्षण दौरान सूचित किया है, ताकि लोगों की समस्या के समाधान में कोई परेशानी न हो।
नगर पालिका के अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और गुणवत्ता में सुधार की हिदायत संबंधित ठेकेदार को दी।