दिल्ली पब्लिक स्कूल की 11 बसें अनफिट पाए जाने पर थाने में खड़ा कराया गया

परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान 

ग्वालियर- जिले में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल बसों की फिटनेस की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जिन स्कूलों की स्कूल बस में फिटनेस नहीं पाई जा रही है, उनके संचालन को प्रतिबंधित भी किया जा रहा है। 

जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को अभियान के तहत डीपीएस स्कूल की 11 बसों में फिटनेस एवं अन्य कमियां पाए जाने पर ट्रैफिक थाना मेला ग्राउण्ड में रखवाया गया है। अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक द्वारा बसों की जांच का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डीपीएस की 11 बसों में फिटनेस एवं अन्य कमियां पाए जाने पर थाने में रखवाया गया है। 


Popular posts from this blog

कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क

नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या