राजवीर अग्निहोत्री बने अजाक्स के प्रांतीय महासचिव

ग्वालियर- म.प्र.अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांताध्यक्ष चौ. मुकेश मौर्य ने प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए “प्रांतीय महासचिव” नियुक्त किया है।  

प्रांताध्यक्ष चौ.मुकेश मौर्य ने बताया कि श्री राजवीर अग्निहोत्री पूर्व जिलाध्यक्ष मुरैना को संगठन की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए संगठन के समस्त दायित्वों का समाजहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रांतीय नेतृत्व को विश्वास में लेकर संगठनात्मक समस्त गतिविधियों को संचालित करना सुनिश्चित करेंगे।

 श्री अग्निहोत्री की नियुक्ति पर बधाई देने वालों में।

आजाक्स संगठन के मुख्य समन्वयक श्री श्यामलाल डोहेरिया(इंदौर),एड.अतर सिंह जाटव प्रांतीय महासचिव (प्रशासन) श्री रामकिशोर दाहिया(प्रांतीय उपाध्यक्ष,कटनी)श्री रामेश्वर पटेल(ग्वालियर),री बसन्त खरे (गुना)

डॉ.अनिल अर्गल(दतिया),डॉ.पदम नारायण बौद्ध (निवाड़ी),श्री शिवराम सर्वर,(भोपाल) श्री दिनेश उमरैया(सागर),श्री हेमराज टैगौर(मुरैना) आर एल पिप्पल, बसंत मौर्य, सुनील राजौरीया ,डॉ.पदम नारायण बौद्ध,इंजी.राजवीर सिंह राजे,प्रो.हिम्मत सिंह अहिरवार,वृंदावन लुड़ेले,मुरारीलाल लिथोरिया,आर.बी.एस.धारिया,कमलेश जाटव,पुत्तुसिंह परिहार , धर्मेंद्र जालोंन, उपेंद्र खरे , तरुण राजौरिया आदि ने बधाई दी।



Popular posts from this blog

कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क

नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या