Posts

वार्ड क्रमांक 13 एवं 16 में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचिक निरीक्षण। -अखिल माहेश्वरी

Image
पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कार्य करने के दिये सख्त निर्देश मुरैना(जौरा)- नगर पालिका परिषद जौरा अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने वार्ड मे चल रहे रोड़ निर्माणो कार्यो का किया। औचिक निरीक्षण, ठेकेदार को दी कड़ी चेतावनी। कार्यस्थल पर ठेकेदार को समझाएं देते हुए, अध्यक्ष जौरा नगर के वार्ड क्रमांक 16 संजय नगर में बनाई जा रही  सी सी रोड का निरीक्षण किया रोड गुणवत्ता को लेकर लेकर ठेकेदार से नाराजगी जाहिर की सड़क निर्माण में घटिया निर्माण बर्दाश नही होगा। अध्यक्ष ने ठेकेदार द्वारा नालीया सही नही बनाई जाने को लेकर दोबारा नाली बनाने के निर्देश ठेकेदार को दिए।   कार्यस्थल पर लोगों से बातचीत करते हुए वार्ड कृमां13 पुराना जौरा में बनाई जा रही सीसी रोड़ वह पाइप लाइन का भी अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया -अच्छी गुड़वता की रोड बनाने के निर्देश ठेकेदार को दिए । वार्ड क्रमांक   13 में पानी के लिए डाली जा रही है।।      पाइप लाइनका भी निरीक्षण किया।  रोड  खुदने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस समस्या को देखते हुए 7 दिवस में पाइप लाइन डाले जाने के...

कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Image
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष जे.एन.कांसोटिया के दिशा निर्देश एवं जिला अध्यक्ष रणवीर गोयल के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारीयों की लंबित मांगों को लेकर अजाक्स इकाई पहाडगढ़  के ब्लॉक अध्यक्ष  कमल किशोर सरल, सुनीता माहौर संजीव मौर्य, मालती बाथम, किरण, कविता वैशाली, कैलाशी महेंद्र उके, अरविंद्र सुमन, रतिराम आदिवासी आदि अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने मिलकर मंगलवार दोपहर 3 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी पहाडगढ़ रामपाल करजरे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। बैकलॉग रिक्त पदों को भरने, सभी विभागों में रोस्टर का पालन सुनिश्चित करने, आउट सौर्सिंग को बंद करने व संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, अनुसूचित जाति जन जाति छात्रों को समय सीमा पर निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ती प्रदान करने व पुरानी पेंशन योजना प्रारंभ करने जैसी अनेक न्यायोचित मांग रखी गई  है।

नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या

Image
राज्यशासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्री अखिल माहेश्वरी एवं उनके साथ में नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र रावत, उपयंत्री ऋषिकेश शर्मा एवं वार्ड पार्षदो के साथ नगर के विभिन्न वार्डो से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और विभिन्न शाखाओं के बाबू को समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद में आयोजित जनसुनवाई आज प्रातः 11:00 बजे से शुरू हो गई थी।  प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कई आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। जनसुनवाई में एक-एक कर आवेदकों को सुनते हैं और उनके आवेदनों का निराकरण भी किया जाता है। आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही शाखाओं के बाबुओं को बुलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान  स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश शर्मा, पेंशन शाखा प्रभारी द्वारका प्रसाद शाक्य ललित शर्मा अनुज सिकरवार एवम इत्यादि अधिकारी, कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे वार्ड के लोग नगर पालिका ...

हाईटेंशन तार की चपेट में आए 22 कांवड़िए, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

Image
  उत्तर प्रदेश के हरदोई में आठ और हरियाणा के फरीदाबाद में 14 कांवड़िए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। फरीदाबाद में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि हरदोई में दो की हालत गंभीर है। उतरप्रदेश और हरियाणा में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 22 कांवड़िए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इन घटनाओं में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हरदोई में कांवड़ियों ने कछौना क्षेत्र के खाजोहना से जलाभिषेक शुरू किया था। वह मेहंदी घाट की तरफ जा रहे थे। शिव की भक्ति में डूबे कांवड़िए डीजे बजाकर झूमते हुए जा रहे थे। इसी दौरान जिस पिकअप पर डीजे लगा हुआ था, उस पिकअप के ऊपरी हिस्से में लगा पाइप हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। हरदोई में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आठ कांवड़िए झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज जारी है। वहीं, हरियाणा के फरीदाबाद में 14 कांवड़िए हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए। इनमें से एक की मौत हो गई और 13 अन्य झुलग गए। फरीदाबाद में भी डीजे की वजह से हादसा हरियाणा के फरीदाबाद में एक कैंटर-ट्रक पर सवार थे और यह ट्रक हाईटेंशन तार के संपर्क मे...

दिल्ली पब्लिक स्कूल की 11 बसें अनफिट पाए जाने पर थाने में खड़ा कराया गया

Image
परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान   ग्वा लियर- जिले में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल बसों की फिटनेस की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जिन स्कूलों की स्कूल बस में फिटनेस नहीं पाई जा रही है, उनके संचालन को प्रतिबंधित भी किया जा रहा है।  जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को अभियान के तहत डीपीएस स्कूल की 11 बसों में फिटनेस एवं अन्य कमियां पाए जाने पर ट्रैफिक थाना मेला ग्राउण्ड में रखवाया गया है। अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी एवं डीएसपी ट्रैफिक द्वारा बसों की जांच का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डीपीएस की 11 बसों में फिटनेस एवं अन्य कमियां पाए जाने पर थाने में रखवाया गया है। 

चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क

Image
  चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क  मुरैना - शहजादे सलीम और कनीज अनारकली की प्रेमकहानी को लोग बेशक फसाना कहें। लेकिन इसी प्रेमकहानी से मिलती जुलती एक हकीकत चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क एक शहजादे और खूबसूरत कनीज की है, जिसकी खूबसूरती को देखकर उस जमाने के कितने ही नवाब और राजे महाराजे उसे पाने के लिए बेकरार थे। लेकिन बदकिस्मती से इस प्रेम कहानी में भी नायिका अपने शहजादे को पा न सकी। आखिर में उसकी दर्दनाक मौत हुई। इस अधूरी प्रेम कहानी के स्मारक के तौर पर नायिका का मकबरा मुरैना के नूराबाद कस्बे में मौजूद है। ये कहानी ईरान से शुरू होती है। ईरान की रहने वाली सुरैया के यहां 17वीं सदी में एक बच्ची ने जन्म लिया। चंद्रमा की कलाओं की तरह बढ़ती इस बच्ची की आवाज इतनी मीठी थी कि उसका नाम ही गन्ना रख दिया गया। गन्ना के पिता अली कुली और मां सुरैया ईरान से अवध में रहने चले आए। यहां अवध के नवाब सिराजोद्दौला ने गन्ना को देखा और उससे एक तरफा प्रेम करने लगा। लेकिन गन्ना की आंखें पहले ही भरतपुर के शासक सूरजमल के बेटे जवाहर सिंह से चार हो चुकी थीं। गन्ना के पिता से सिर...

माधव नगर वार्ड क्रमांक 17 जौरा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार

Image
मुरैना(जौरा)-जौरा माधव नगर वार्ड क्रमांक 17 चुन्नी बाबा की बगिया के पास चाची का चौराहे पर वार्ड के सभी मुस्लिम भाइयों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ताजिए रखे गए। जिनको बुधवार के दिन ताजिये का जुलूस हर्ष और उल्लास के साथ मोहल्ले से होते हुए अलापुर के लिए निकाला गया।               ताजियें के साथ में मोनू खान उर्फ मोनू बाबा  हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन बाद निकाले जाने वाले इस जुलूस में अखाड़े के कलाकारों एवं वार्ड के मुस्लिम भाइयों द्वारा कर्तव्य दिखाए गए। सभी ताजिये टेंपो स्टैंड पर एकत्रित हुए। इसके बाद अलापुर बारी-बारी से पहुंचे जहां पर कर्बला में दफन किया गया।              मोनू बाबा एवं उनके साथ में उनके दोस्त इस दिन हजरत इमाम हुसैन हजरत, अब्बास हजरत अली अकबर, हजरत कासिम तथा इमाम अली, अन्य जाने शेरों की कुर्बानियों को याद किया गया। वार्ड के मुस्लिम भाईयों के द्वारा ताजियें रखे गए जिनमें मुख्य रूप से शौकत खान, चांद बाबू, आशिक अली मोनू बाबा, गज्जू भाई, सलमान खान अरबाज भाई सोहेल अली,आमिर  खा...